Mera Ghosla

Letter to PM FOR MERA GHOSLA

प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,

विषय: गौरैया संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाने का अनुरोध

माननीय प्रधानमंत्री जी,

मैं कुहू (आद्या शरण)Mera Ghosla की संस्थापक, एक नन्हीं पर्यावरण प्रहरी के रूप में आपको यह पत्र लिख रही हूँ। मेरा सपना है कि हर आंगन, हर गली, और हर शहर फिर से गौरैया की चहचहाहट से गूंजे।

गौरैया कभी हमारे घरों की साथी थी, लेकिन आज शहरीकरण, मोबाइल टावरों की बढ़ती संख्या और प्राकृतिक आवासों के नष्ट होने के कारण यह नन्ही चिड़िया विलुप्ति की कगार पर है। इस संकट को रोकने के लिए हम छोटे-छोटे प्रयास कर सकते हैं—घरों में घोंसले लगाना, दाना-पानी रखना और जागरूकता फैलाना।

मेरा आपसे नम्र अनुरोध है कि सरकार राष्ट्रीय स्तर पर “गौरैया बचाओ अभियान” शुरू करे, जिसमें—
✅ स्कूलों में बच्चों को गौरैया संरक्षण की शिक्षा दी जाए।
✅ हर शहर में सार्वजनिक स्थलों पर ‘गौरैया के लिए घर’ बनाए जाएं।
✅ #MeraGhosla जैसे अभियानों को प्रोत्साहित किया जाए।

माननीय प्रधानमंत्री जी, आपने ‘पर्यावरण संरक्षण’ को हमेशा प्राथमिकता दी है। मुझे विश्वास है कि यदि इस अभियान को सरकारी समर्थन मिले, तो हम गौरैया को फिर से अपने आंगनों में वापस ला सकते हैं।

मैं आशा करती हूँ कि आप मेरी इस छोटी-सी अपील को सुनेगे और हमारे प्यारे देश को गौरैया के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने में सहयोग करेंगे।

सादर,
कुहू (आद्या शरण)
संस्थापक, Mera Ghosla
www.MeraGhosla.com