![](https://meraghosla.com/wp-content/uploads/2024/11/after-a-long-time-300x135.jpg)
Hindi Stories & Poem
![Ankur sharan](https://meraghosla.com/wp-content/uploads/2023/02/bird-ys.png)
बहुत दिनों के बाद
बहुत दिनों के बाद
आज, गौरैया
तुम आंगन आईं।
नहीं चमकती
आँखों में अब
अल्हड़पन का
भाव दिखा
सहमे-सहमे
पंख तुम्हारे
बहुत दिनों के बाद
आज, गौरैया
तुम आंगन आईं।
नहीं चमकती
आँखों में अब
अल्हड़पन का
भाव दिखा
सहमे-सहमे
पंख तुम्हारे